मांगे टाँगे की क़बाएं देर तक रहती नहीं
यार लोगों के नसब अलक़ाब मत देखा करो
Ahmad Faraz
__________________________________________
सुना है लोग उसे आँख भर के देखते हैं
सो उसके शहर में कुछ दिन ठहर के देखते हैं
सुना है रब्त है उसको खराब हालों से
सो अपने आप को बर्बाद करके देखते हैं
सुना है दर्द की गाहक है चश्मे नाज़ उसकी
सो हम भी उसकी गली से गुज़र के देखते हैं
सुना है उसको भी है शेरो शाएरी से शगफ़
सो हम भी मोजज़े अपने हुनर के देखते हैं
सुना है बोले तो बातों से फूल झड़ते हैं
यह बात है तो चलो बात करके देखते हैं
सुना है दिन को उसे तितलियाँ सताती हैं
सुना है रात को जुगनू ठहर के देखते हैं
सुना है हश्र हैं उसकी गज़ाल सी आँखें
सुना है उसको हिरन दश्त भरके देखते हैं
सुना है उसकी सियाह चश्मगी क़यामत है
सो उसको सुरमा फरोश आह भरके देखते हैं
सुना है आईना तमसाल है जबीं उसकी
जो सादा दिल हैं उसे बन संवर के देखते हैं
सुना है उसके लबों से गुलाब जलते हैं
सो हम बहार पे इलज़ाम धर के देखते हैं
सुना है उसके बदन की तराश ऐसी है
के फूल अपनी क़बाएं कतर के देखते हैं
सुना है उसके शबिस्ताँ से मुत्तसिल है बहिश्त
मकीं उधर के भी जलवे इधर के देखते हैं
रुके तो गरदिशें उसका तवाफ़ करती हैं
चले तो उसको ज़माने ठहर के देखते हैं
कहानियाँ ही सही सब मुबाल्गे ही सही
अगर वह ख्वाब हैं ताबीर करके देखते हैं
हम उसके शहर में ठहरें के कूच कर जाएँ
फ़राज़ आओ सितारे सहर के देखते हैं
Ahmad Faraz
2 comments:
urdu bolne walon,or hindi parhne walon ke liye behtreen tohfa
yeezy supply
nike lebron 16
pandora
canada goose outlet
retro jordans
golden goose
westbrook shoes
kd shoes
yeezy shoes
kyrie 5 shoes
Post a Comment