Wednesday, December 28, 2011

चराग़े फ़िक्र यकीनन बुझा के सोते हैं


चराग़े  फ़िक्र  यकीनन  बुझा  के सोते  हैं 
मगर  नसीब  की  शम्मा   जला  के  सोते  है 
________________________

वही हम थे जो रोतों को हंसा देते थे
अब यह हाल के थमता नहीं आंसू मेरा
Daagh Dehlavi

तरके ताल्लुकात को इक लम्हा चाहिए 
लेकिन तमाम उम्र मुझे सोचना पड़ा
Fana Nizami Kanpuri

Sunday, December 25, 2011

मेरी हयात बहुत पुर बहार गुजरी है


ये कैसे कह दें के सब खुशगवार गुजरी है
मगर जो गुजरी है वोह बा वक़ार गुजरी  है

जो चूर चूर हुआ जा रहा है आईना 
कोई निगाह उसे नागवार गुजरी है

बदन की चोट तो मैं सह गया ब आसानी
नज़र की मार मगर मुझ प बार गुजरी है

वोह जिस के साथ यहाँ काएनात चलती थी
खुद उसकी उम्र बहुत सोगवार गुजरी है

कभी लहू तो कभी पथ्थरों की बारिश में
मेरी हयात बहुत पुर बहार गुजरी है

नवीदे फ़तह मुबारक हो आप को तारिक
लहू की धार से खंजर की धार गुजरी है.
Shamim Tariq

Thursday, December 22, 2011

अजीब धुप थी साए थकन उतारते थे


परिंदे  मौसमे गुल  को  जहाँ  पुकारते   थे 


अजीब  धूप   थी  साए थकन  उतारते  थे 

Sunday, October 30, 2011

इस राहे मुहब्बत में तू साथ अगर होता

जिस को तुम भूल गए कौन करे याद उसको
जिसको तुम याद हो वह और किसे याद करे 
Josh Maleehabadi
इस राहे  मुहब्बत में  तू  साथ  अगर  होता  
हर  गाम  पे  गुल  खिलते  खुशबू  का  सफ़र  होता  
Alam Tab Tashna

Tuesday, August 9, 2011

बच्चे मेरे अहेद के चालाक बहुत हैं

मैं  न  जुगनू  हूँ ,दिया  हूँ न कोई  तारा  हूँ
रौशनी  वाले  मेरे नाम से जलते  क्यूँ  हैं
Raahat Indori

आइने  के  सौ  टुकडे  करके  हमने  देखे  हैं
एक  में  भी  तनहा  थे  सौ में भी अकेले  हैं

कुछ  इस  तरह  से  किया  उसने  मेरे  ज़ख्मों   का  इलाज 
मरहम   भी  लगाया   तो   कांटे   की   नोके   से 

दिन  में जुग्नुवों  को  परखने  की जिद  करें 
बच्चे  मेरे अहेद  के चालाक  बहुत  हैं

तश्नगी   मेरी   बुझादे   तो  मैं  जानू   वरना
तू  समंदर  है  तो  होगा  मेरे किस  काम  का है
 
Unknown

Saturday, July 23, 2011

बुरे वक़्त में एक तू रह गई है

अरी बेकसी तेरे कुरबान जाऊं
बुरे वक़्त में एक तू रह गई है
Sharafuddin Ilhaam
ग़म है आवारह अकेले  में  भटक  जाता  है
जिस जगह रहिए वहां मिलते मिलाते रहिए
Nida Faazli

Monday, July 11, 2011

सब हम से हैं जियादा, कोई हम से कम नहीं

था  नाज़  बहुत हम  को  दानिस्त पर अपनी भी
आखिर वह बुरा निकला हम जिस को भला जाना
Mir
नहीं जाती मताए लालो गौहर की गिरां याबी
मताए  गैरतो  ईमाँ  की अर्जानी  नहीं  जाती
Faiz Ahmad Faiz
उम्र  हमारी  सहराओं  में रेत  हुई
घर वालों ने ताज महल तामीर किया
Yaqub Tasawwur
ऐ ज़ौक  किस  को  चश्मे हिकारत से देखिए
सब हम से हैं जियादा, कोई हम से कम नहीं
Shaikh Ibrahim Zauq

Wednesday, June 22, 2011

जब माल बहुत था तो सखावत भी बहुत थी

ज़ालिम   था  वो  और  ज़ुल्म  की  आदत  भी  बहुत  थी
मजबूर  थे  हम  उस  से  मुहब्बत  भी  बहुत  थी 
उस  बुत  के  सितम  सह  के  दिखा  ही  दिया  हम  ने
गो  अपनी  तबिय्यत  में  बग़ावत  भी  बहुत  थी
वाकिफ़  ही  न  था  रमज़े  मुहब्बत  से  वो  वरना
दिल  के  लिए  थोड़ी  सी  इनायत  भी  बहुत  थी 
यूं  ही  नहीं  मश्हूरे ज़माना  मेरा  क़ातिल
उस  शख्स  को  इस  फन  में  महारत  भी  बहुत  थी 
क्या  दौरे ग़ज़ल  था  के  लहू  दिल  में  बहुत  था
और  दिल  को  लहू  करने  की  फुर्सत  भी  बहुत  थी 
हर  शाम  सुनाते  थे  हसीनों  को  ग़ज़ल  हम
जब  माल  बहुत  था  तो  सखावत  भी  बहुत  थी 
बुलावा  के  हम  'आजिज़ ' को  पशेमाँ  भी  बहुत  हैं
क्या  कीजिए  कमबख्त  की  शोहरत  भी  बहुत  थी 
Kaleem Aajiz

Saturday, June 18, 2011

मुझ से मिलना, बात करना, देखना, अच्छा लगा

बादलों  का  काफिला  आता  हुआ  अच्छा  लगा 
प्यास की धरती को हर सावन बड़ा  अच्छा  लगा 
उस  भरी  महफिल  में  उस  का  चंद  लम्हों  के  लिए 
मुझ  से  मिलना,  बात  करना, देखना, अच्छा  लगा 
जिन का सच होना किसी सूरत से भी मुमकिन न था 
ऎसी   ऎसी   बातें   अक्सर   सोचना   अच्छा  लगा 
वो तो क्या आता मगर खुशफहमियों के साथ साथ 
सारी  सारी   रात   हम   को   जागना   अच्छा  लगा 
पहले  पहले  तो  निगाहों  में  कोई  जचता  न  था 
रफ्ता  रफ्ता  दूसरा   फिर  तीसरा  अच्छा  लगा
Unknown

Wednesday, June 15, 2011

ये मीर अनीस की , आतिश की गुफ्तगू तो नहीं

मैं  वो  चराग़े  सरे  राह्गुज़ारे  दुनिया  हूँ 
जो अपनी ज़ात की तन्हाईयों में जल जाए 
Obaidullah Aleem
अज़ा  में  बहते  थे  आंसू  यहाँ , लहू  तो  नहीं 
ये  कोई  और  जगह  है  ये  लखनऊ  तो  नहीं 
यहाँ  तो  चलती  हैं  छुरियाँ  जुबान  से  पहले 
ये मीर अनीस की, आतिश की गुफ्तगू  तो नहीं 
चमक रहा है जो दामन पे दोनों फिरकों के 
बगौर  देखो  ये  इस्लाम  का  लहू  तो  नही
Kaifi Aazmi

Tuesday, June 14, 2011

अपनी नज़रों में हर इंसान सिकंदर क्यूँ है

आइना ये तो बताता है के मैं क्या हूँ लेकिन
आइना इस पे है खामोश के क्या है मुझ में 
Kishan Bihari Noor
हंस हंस के जवाँ दिल के हम क्यूँ न चुनें टुकड़े
हर शख्स की क़िस्मत में इनआम नहीं  होता
बहते हुए आंसू ने आखों से कहा थम कर
जो मए से पिघल जाए वो जाम नहीं होता
Meena Kumari 'Naaz'
आज के दौर में ऐ दोस्त ये मंज़र क्यूँ है
ज़ख्म हर सर पे हर हाथ में पत्थर क्यूँ है
अपना अंजाम  तो मालूम है सब को फिर भी
अपनी नज़रों में हर इंसान सिकंदर क्यूँ है
ज़िन्दगी जीने के काबिल ही नहीं अब फाखिर
वरना हर आँख में अश्कों का समंदर क्यूँ है
Sudarshan Faakhir

कितने जलवों से उलझती हैं निगाहें अपनी

बुतों  की  तरहा सलातीने दहेर  हैं ख़ामोश
 न सामेआ की है क़ुव्वत न क़ुव्वते गुफ्तार 
Aziz Lucknowi
वो भी क्या  लोग  थे आसान थी राहें जिनकी 
बंद  आँखें  किये  इक  सिम्त  चले  जाते  थे 
अक्लो दिल ख्वाबो हकीक़त की न उलझन न ख़लिश 
मुख्तलिफ़  जलवे  निगाहों  को  न  बहलाते  थे
----
सफ़र आसान था तो मंजिल भी बड़ी रौशन थी 
आज किस दर्जा पुरअसरार हैं राहें अपनी
कितनी परछाईयाँ आती हैं तजल्ली बनकर
कितने जलवों से उलझती हैं निगाहें अपनी
Aale Ahmad Suroor 

Sunday, June 5, 2011

मैं ने औरों से सुना है के परेशान हूँ मैं

क्यूँ मशअले दिल फैज़ छुपाओ तहे दामाँ
बुझ जाएगी यूँ  भी   के हवा तेज़ बहुत है
Faiz Ahmad Faiz
अपनी हालत का खुद एहसास नहीं है मुझको
 मैं  ने  औरों  से सुना  है   के  परेशान   हूँ  मैं
Aasi Lucknowi
हयात  जिस  की  थी  उसको  लौटा दी
मैं आज चैन से सोता हूँ पाओं  फैला कर
Hafeez Meruthee
दोस्त बन जाएगा वोह दुश्मन भी
हम  जो  बढ़कर  उसे सलाम करें
जब भी हम रेगज़ार से गुजरें
ख़ुश्क फूलों का एहतेराम करें
Maraaq Mirza
आश्याने की मेरे हकीकत न पूछ
चार तिनके थे ,ज़ेरो ज़बर हो गए
Jameel Murassapuri   

Wednesday, June 1, 2011

जिनका ईमान खजूरों के बराबर निकला

मैं  तो  फरयाद  भी  करने  नहीं  दर  दर  निकला
दर्द  की  आह  भी  सीने  में  दबा  कर  निकला
आंसुओं   को  मेरे  शिक्वाह  न  समझ  ले  कोई
जब भी  बाज़ार  में  निकला  तो  संभल  कर  निकला
याद  ने  उस  घडी दिल  पर  बड़ी  दस्तक  दी  है
चौदहवीं   रात  में  जब  चाँद  उभर  कर  निकला
चाँद  सूरज  का  निकलना  तो  तिरा  सदका  है
हाँ  मगर  तू  अभी  परदे  से न  बाहर  निकला
ज़िक्रे  शब्बीर  फरिश्तों  से  भी  तुला  न  गया
कसरे  जन्नत  मिरे  अश्कों   के  बराबर  निकला
कुल्ले  ईमान  की  मसनद  पे  उन्हें  लाए  हैं
 जिनका  ईमान  खजूरों  के  बराबर  निकला

Monday, April 4, 2011

एक मुद्दत से तेरी याद भी आई न हमें

क्या ख़बर उनको के दामन भी भड़क उठते हैं
जो ज़माने की हवाओं से बचाते हैं चराग़
Ahmad Faraaz
एक आफत से तो मर मर के हुआ था जीना
पड़ गई और यह कैसी मेरे अल्लाह नई
Mir Soz
एक मुद्दत से तेरी याद भी आई न हमें
और हम भूल गए हों तुझे, ऐसा भी नहीं
Firaaq Gorakhpuri
शिकम की आग लिए फिर रही है शहर बा शहर
सगे ज़माना हैं, हम क्या हमारी हिजरत क्या
Iftekhar Aarif   

Friday, April 1, 2011

क्या करेगा अगर सहर न हुई

दुनिया से जा रहा हूँ  कफ़न  में छुपाए मुंह 
अफसोस  बाद  मरने  के  आई  हमें हया
Unknown
हिज्र  की  रात  काटने वाले 
क्या करेगा अगर सहर न हुई
 Unknown

Thursday, March 31, 2011

हम लोग रौशनी में बड़े बा वक़ार है

अहले  महशर देख लूं  क़ातिल को तो पहचान लूं
भोली भाली शक्ल थी और कुछ भला सा नाम था
Saael Dehlavi
चलकर कभी हमारे अँधेरे भी देखिए
हम लोग  रौशनी  में बड़े बा वक़ार है
Tasleem Farooqi
कुछ  तो मजबूरियां रही होंगी
यूँ  कोई  बेवफा  नहीं  होता
Bahsir Badr 
यह कहाँ की दोस्ती है के बने हैं दोस्त नासेह
कोई  चारा साज़ होता कोई  ग़मगुसार होता
Mirza Ghaalib

Sunday, March 27, 2011

कागज़ बिखर रहे हैं पुरानी किताब के

हम गुज़िश्ता सोहबतों को याद करते जाएंगे
आने वाले दौर भी यूहीं गुज़रते जाएँगे
Aziz Lucknowi
ग़लत बातों को ख़ामोशी से सुनना, हामी भर लेना
बहुत हैं  फाएदे इस में , मगर अच्छा नहीं लगता
Jaaved Akhtar
किस तरह जमआ कीजिए अब अपने आप को
कागज़ बिखर रहे हैं पुरानी किताब के
Aadil Mansuri
शेख जी खुद को करामात बनाए रख्खें 
आलिम हूँ मैं भी इक बज़्म सजाए रख्खें
रात भर वाज़ का मस्जिद में बजा कर केसिट
खुद तो सो जाएँ मोहल्ले को जगाए रख्खें
Sadiq Naseem
इस तरह ख्वाब मेरे हो गए रेज़ा रेज़ा
इस तरह से न कभी टूट के बिखरे कोई

अब तो इस राह से वोह शख्स गुज़रता भी नहीं
अब किस उम्मीद से दरवाज़े से झांके कोई

शेहरे वफ़ा में धूप का साथी नहीं कोई
सूरज सरों पे आया तो साए भी घट गए
Parveen Shaakir

Thursday, March 24, 2011

यह मुंबई किसी सहरा में इक चट्टान सा है

महक न फूलों की इस में न पंछियों की चमक
यह  मुंबई  किसी सहरा  में  इक चट्टान सा है

लगाकर  कान  कब्रस्तान  में सुन
के है ज़ेरे ज़मीं कोहराम क्या क्या

यह औरत और पानी एक से औसफ के हामिल
बना  लेते  हैं दोनों रफ्ता रफ्ता  रास्ता  अपना
Irtiza Nishaat 

Wednesday, March 23, 2011

शौक़ जीने का है मुझ को मगर इतना तो नहीं

बेताब  सिर्फ  हाथ  उठाने  की  देर  है
पत्थर निचोड़ सकते हैं मेहनत कशों के हाथ
Betab Nizampuri 
पामाल हम हुए न फ़क़त जौरे चर्ख़ से
आई हमारी जान पे आफत कई तरह
Momin Khan Momin
ज़िन्दगी तुझ से हर एक सांस पे समझौता करूँ
शौक़ जीने का है मुझ को मगर इतना तो नहीं
Muzaffar Waarsi

Sunday, March 20, 2011

मज़्हबे इश्क़ इख्तेआर किया

पतंगे जल गए हारिज कोई रहा नहीं अब
कहो चराग़ से ता सुब्ह बा फ़राग जले 
Shah Torab Kaakorwi
उस के इफाए अहेद तक न जिए 
उम्र   ने   हम  से  बेवफाई   की 

सख्त काफिर था जिस ने पहले मीर
मज़्हबे    इश्क़   इख्तेआर   किया 
Mir Taqi Mir 

Friday, March 18, 2011

वह तो सूरज है जहाँ जाएगा, दिन निकलेगा

वह तो सूरज है जहाँ जाएगा, दिन निकलेगा
रात देखी हो तो समझे के अँधेरा क्या है
Ismat Parvez
शिकवए ज़ुल्मते  शब् से तो कहीं बेहतर था
अपने हिस्से की कोई शमआ जलाते जाते
  Ahmad Faraaz

Tuesday, March 15, 2011

नेज़े की नोक पर मुझे हर सर दिखाई दे

बाहर से जो मकान अभी घर दिखाई दे
देखूं अगर मकीन तो खंडहर दिखाई दे
यह ज़ीस्त है या आतिशे नमरूदे वक़्त है
हर गाम मुझे इक नया महशर दिखाई दे
तनहाई में टूटे तो फलक से गिरें आंसू
वोह शख्स देखने में जो पत्थर दिखाई दे
यूँ फन फैलाए बैठी है फिर से यज़ीदिअत
नेज़े की नोक पर मुझे हर सर दिखाई दे
दहशत भरी फ़ज़ा में घिरा सोच रहा हूँ
यूँ रोऊँ के दिल सीने से बाहर दिखाई दे
Mohammad Nawaaz

Thursday, March 10, 2011

इस अदाकारी में हैं उस्ताद सब

सबको दावा-ए-वफ़ा, सबको यक़ीं
इस अदाकारी में हैं उस्ताद सब

शहर के हाकिम का ये फ़रमान है

क़ैद में कहलायेंगे आज़ाद सब 
Javed Akhtar

उठ उठ के देखती रही गरदे सफ़र मुझे

पूरा भी होके जो कभी पूरा न हो सका
तेरी निगाह का वो तकाज़ा है आज तक
Feraaq Gorakhpuri
हयातो मौत भी अदना सी इक कड़ी मेरी
अज़ल से लेके अबद तक वोह सिलसिला हूँ मैं
Asghar Gondawi
दामन झटक के वादिए  ग़म से गुज़र गया
उठ उठ के देखती रही गरदे सफ़र मुझे
Ali Sardar Jafri
दोहराता  नहीं मैं भी गए लोगों की बातें 
इस दौर को निस्बत भी कहानी से नहीं है
Shahryar

Wednesday, March 9, 2011

ला अपना हाथ दे मेरे दस्ते सवाल में

यूँ ही मौसम की अदा देख के याद आया है
किस क़दर जल्द बदल जाते हैं इन्सां जानां
Ahmad Faraaz
कुछ और माँगना मेरे मशरब में कुफ्र है
ला अपना हाथ दे मेरे दस्ते सवाल में
Siraj Lucknowi
कोई फूलों से सीखे सर्फराज़े ज़िन्दगी होना
वहीँ से फिर महकते हैं जहां से ख़ाक होते हैं
Shifa Gwaliori
कितनी दीवारें उठी हैं एक घर के दरमियाँ 
रास्ते गुम हो गए दीवारो दर के दरमियाँ 
Makhmoor Saeedi 

Monday, March 7, 2011

बड़ी बारीक हैं वाइज़ की चालें

अजब वाइज़ की दीँदारी है  या  रब
अदावत  है  इसे  सारे जहाँ  से

कोई  अब  तक  न  ये  समझा  क  इन्सां
कहाँ  जाता  है  आता  है  कहाँ  से  
 
वहीँ  से  रात  को  ज़ुल्मत  मिली  है
चमक  तारों  ने  पाई  है  जहाँ  से

हम  अपनी  दर्दमंदी  का  फ़साना
सुना  करते  हैं  अपने  राजदां  से

बड़ी  बारीक  हैं  वाइज़ की  चालें
लरज़  जाता  है  आवाज़े अजाँ  से  
Allama Iqbal

हर नक्शे पा बुलंद है दीवार की तरह

ऐ दोस्त हम ने तरके मोहब्बत के बावोजूद
महसूस की है तेरी मोहब्बत कभी कभी
Hayaat Amrohi
मिला है जब से लुत्फे ख़ाकसारी
तनज्जुल  में तरक्की कर रहा हूँ
 Amjad Hyderabadi
बे तीशाए नज़र न चलो राहे रफ्तागां 
हर नक्शे पा बुलंद है दीवार की तरह
Majrooh Sultanpuri 
अपनी मर्ज़ी से कहाँ अपने सफ़र के हम हैं
रुख हवाओं का जिधर का है उधर के हम हैं
Nida Fazli

Saturday, March 5, 2011

दस्ते क़ातिल को झटक देने की तौफ़ीक़ मिले

आईये   हाथ   उठायें   हम   भी 
हम  जिन्हें  रस्मे दुआ  याद नहीं 
हम जिन्हें सोज़े मोहब्बत के सिवा 
कोई  बुत, कोई  ख़ुदा याद  नहीं 

आईये  अर्ज़  गुजारें  कि  निगारे हस्ती 
ज़हरे इमरोज़  में  शीरीनीए फ़र्दा  भर  दे 
वो  जिन्हें  ताबे गरां बारीए अय्याम  नहीं 
उनकी पलकों पे शबो रोज़ को  हल्का कर दे

जिनकी आँखों को रुख़े सुब्ह का यारा भी नहीं 
उनकी  रातों  में  कोई  शमआ मुनव्वर कर  दे 
जिनके क़दमों को किसी रह का सहारा भी नहीं 
उनकी  नज़रों  पे  कोई  राह  उजागर  कर  दे

जिनका  दीँ  पै रवीए किज़्बो रिया  है  उनको 
हिम्मते कुफ्र  मिले, जुरआते तहकीक  मिले 
जिनके  सर  मुन्ताज़िरे तेग़े जफा  हैं  उनको 
दस्ते क़ातिल को झटक देने की तौफ़ीक़ मिले 

इश्क़ का सिररे निहाँ जान तपाँ  है जिस से 
आज  इकरार  करें  और  तपिश  मिट  जाए 
हर्फे हक दिल में खटकता है जो कांटे की तरह 
आज  इज़हार  करें  और  ख़लिश  मिट  जाए  
 
Faiz Ahmad Faiz - 14 August 1967

Friday, March 4, 2011

दीवार क्या गिरी मेरे कच्चे मकान की

किसी का कब कोई रोज़े सियाह में साथ देता है 
के तारीकी में साया भी जुदा रहता है इन्सां से 
Imam Baksh Naasikh 
________________________
दीवार क्या गिरी मेरे कच्चे मकान की 
लोगों ने मेरे सहन में रस्ते बना लिए 
Saba Lucknowi

Thursday, February 24, 2011

न गिला है दोस्तों का, न शिकायते ज़माना

तेरी बंदा परवरी से मेरे दिन गुज़र रहे हैं
न गिला है दोस्तों का, न शिकायते ज़माना 
Allama Iqbal 
_______________________________________
गए थे ज़ोम में अपने ,पर उस को देखते ही 
जो दिल ने हम से कहे थे पयाम, भूल गए
Shah Zahooruddin Haatim
_____________________________________
सुबह होती है शाम होती है
उम्र यूँही तमाम होती है
Ameerullah Tasleem 

Wednesday, February 23, 2011

जैसे कोई गुनाह किए जा रहा हूँ मैं

वक़्त ने वोह ख़ाक उड़ाई है के दिल के दश्त से
काफ़ले गुजरें फिर भी नक़शे पा कोई नहीं
Ahmad Faraaz 
_______________________________
दरो दीवार पा हसरत की नज़र करते हैं
खुश रहो अहले वतन हम तो सफ़र करते हैं
Wajid Ali Shah Akhtar 
_________________________________
यूँ ज़िंदगी गुज़ार रहा हूँ तेरे बग़ैर
जैसे कोई गुनाह किए जा रहा हूँ मैं
Jigar Moradabadi 
_________________________________
तेरे होंटों की ख़फी सी लर्ज़िश
इक हसीँ शेर हुआ हो जैसे
Sufi Ghulam Murtaza Tabassum

Tuesday, February 22, 2011

गोधरा का फैसला

आज गुजरात फसादात के सिलसिले में गोधरा में रेल डिब्बा जलाने की साज़िश और कारसेवकों को जिन्दा जलाने के इलज़ाम में गुजरात की अदालत ने 31 लोगों को मुजरिम ठहराया है और 61 लोगों को बा इज्ज़त बरी किया है. यह भी कहा है की यह 31 अफराद ने मुनज्ज़म साज़िश करके यह भयानक जुर्म किया है. 
जबकि पूरी दुनिया जानती है की अस्ल फसादात की साज़िश RSS की मदद से मोदी ने रची थी. पर्दाह उठ चूका है और उठने वाला है. यह नतीजा तो आना ही था . बकौल शाएर: 
उसी का शहर, वही मुद्दई , वही मुंसिफ
हमें यक़ीं है हमारा कुसूर निकलेगा 

कोई महरम नहीं मिलता जहां में

हर वक़्त का हँसना तुझे बर्बाद न करदे 
तन्हाई के लम्हों में कभी रो भी लिया कर
Mohsin Naqvi
_______________________________
रोज़ मामूरए हस्ती में खराबी है ज़फर
ऐसी बस्ती से तो वीराना बनाया होता
Bahadur Shah Zafar
_______________________________
कोई महरम नहीं मिलता जहां में
मुझे कहना है कुछ अपनी ज़बां में
Altaf Husain Haali
_______________________________
Publish Post
इरादे बांधता हूँ सोचता हूँ तोड़ देता हूँ
कहीं ऐसा न हो जाए कहीं वैसा न हो जाए
Hafeez Jaalandhari 

Monday, February 21, 2011

जब तक न मानिए उसे दिल मानता नहीं

एक दिल और ख्वास्तगार हज़ार 
क्या करूं यक अनार सद बीमार 
Meer Mahdi Majrooh
_________________________
सब कुछ खुदा से मांग लिया तुझ को मांग कर 
उठते नहीं हैं हाथ मेरे इस दुआ के बाद
Agha Hashr Kashmiri
_________________________________
यह भी तो इक दलील है उसके वोजूद की
जब तक न मानिए उसे दिल मानता नहीं
Shafeeq Jaunpuri
________________________________
वहशी हूँ मुझे दूर के जलवे नहीं भाते
मैं छू सकूं जिसको वह ओफ़ोक चाहिए मुझको 
M A Tashna

Sunday, February 20, 2011

यजीद मोर्चा जीता है जंग हारा है

जब तक है रूह जिस्म में चलते हैं हाथ पाँव
दूल्हा के दम के साथ यह सारी  बरात है
Khursheed Akbarabadi
_____________________________________
वकारे ख़ूने शहीदाने कर्बला की क़सम
यज़ीद मोर्चा जीता है जंग हारा है 
Diwakar Raahi 
______________________________________________________
जो आग लगाई थी तुम ने उस को तो बुझाया अश्कों ने
जो अश्कों ने भड़काई है उस आग को ठंडा कौन करे
Moin Ahsan Jazbi

Saturday, February 19, 2011

इश्क़ पाबंदे वफ़ा है

ग़मो गुस्साओ रंजो अन्दोहो हिरमां
हमारे भी हैं मेहेरबां कैसे कैसे 

Haider Ali Aatish
__________________________

इश्क़ पाबंदे वफ़ा है, न के पाबंदे रुसूम
सर झुकाने को नहीं कहते हैं सजदा करना 

Abdul Baari Aasi 
________________________________

मोहब्बत ज़िन्दगी की सब से मुश्किल आज़माइश है
मगर यह आज़मा लेने के काबिल आज़माइश है 
Niyaaz Haider

Friday, February 18, 2011

रोज़ का आना जाना

गाहे गाहे की मुलाक़ात ही अच्छी है अमीर 
क़द्र खो देता है हर रोज़ का आना जाना
Amir Minaai 
________________________________

देर लगी आने में तुमको शुक्र है फिर भी आए तो
आस ने दिल का साथ न छोड़ा वैसे हम घबराए तो
Andalib Shadaani

Tuesday, February 15, 2011

सुना है लोग उसे आँख भर के देखते हैं

मांगे टाँगे की क़बाएं देर तक रहती नहीं
यार लोगों के नसब अलक़ाब मत देखा करो 
Ahmad Faraz
__________________________________________


सुना है लोग उसे आँख भर के देखते हैं
सो उसके शहर में कुछ दिन ठहर के देखते हैं
सुना है रब्त है उसको खराब हालों से 
सो अपने आप को बर्बाद करके देखते हैं
सुना है दर्द की गाहक है चश्मे नाज़ उसकी
सो  हम भी उसकी गली से गुज़र के देखते हैं
सुना है उसको भी है शेरो शाएरी से शगफ़ 
सो हम भी मोजज़े अपने हुनर के देखते हैं
सुना है बोले तो बातों से फूल झड़ते हैं
यह बात है तो चलो बात करके देखते हैं
सुना है दिन को उसे तितलियाँ सताती हैं
सुना है रात को जुगनू ठहर के देखते हैं
सुना है हश्र हैं उसकी गज़ाल सी आँखें 
सुना है उसको हिरन दश्त भरके देखते हैं
सुना है उसकी सियाह चश्मगी क़यामत है
सो उसको सुरमा फरोश आह भरके देखते हैं
सुना है आईना तमसाल है जबीं उसकी
जो सादा दिल हैं उसे बन संवर के देखते हैं
सुना है उसके लबों से गुलाब जलते हैं
सो हम बहार पे इलज़ाम धर के देखते हैं
सुना है उसके बदन की तराश ऐसी है
के फूल अपनी क़बाएं कतर के देखते हैं
सुना है उसके शबिस्ताँ से मुत्तसिल है बहिश्त
मकीं उधर के भी जलवे इधर के देखते हैं
रुके तो गरदिशें उसका तवाफ़ करती हैं
चले तो उसको ज़माने ठहर के देखते हैं
कहानियाँ ही सही सब मुबाल्गे ही सही
अगर वह ख्वाब हैं ताबीर करके देखते हैं 
हम उसके शहर में ठहरें के कूच कर जाएँ 
फ़राज़ आओ सितारे सहर के देखते हैं    
Ahmad Faraz

Sunday, February 13, 2011

अल्लामा बना डाला

किसी भोलू को जब चाहा यहाँ गामा बना डाला
किसी पतलून को जब खींचा पाजामा बना डाला
जो शाएद मेट्रिक कर के समंदर पार आए थे 
उन्हें यारों ने अमरीका में अल्लामा बना डाला 
Dilawar Fegaar
________________________________________________________________________

मुझे लगता है दिल खिंच कर चला आता है हाथों में 
तुझे लिख्खुं तो मेरी उंगलियाँ ऐसे धड़कती हैं 
Bashir Badr
_______________________________________________________________________
मुक़द्दर का सिकंदर हो गया हूँ
मैं क़तरा था समंदर हो गया हूँ
भटकने का कोई खदशा नहीं है 
मैं खुद अपना ही रहबर हो गया हूँ
अना ने खींच ली है मेरी वुसअत
बहुत छोटा सिमट कर हो गया हूँ 
Dr. Faruq Shakeel (Hyderabad)

Saturday, February 12, 2011

ज़िन्दान की एक सुब्ह

दूर दरवाज़ा खुला कोई, कोई बंद हुआ 
दूर मचली कोई ज़ंजीर, मचल कर रोई
दूर उतरा कोई ताले के जिगर में ख़ंजर
सर पटकने लगा रह रह के दरीचा कोई 
Faiz Ahmad Faiz
_________________________________________________
ग़म न कर, अब्र खुल जाएगा 
रात ढल जाएगी, रुत बदल जाएगी
Faiz Ahmad Faiz
______________________________________________________
यह दाग़ दाग़ उजाला यह शब् गज़ीदा सहर
वह इंतज़ार था जिसका यह वह सहर तो नहीं 
Faiz Ahmad Faiz

Friday, February 11, 2011

दीवाना बना देते हैं

कुछ तो होते हैं मोहब्बत में जुनू के आसार
और कुछ लोग भी दीवाना बना देते हैं
Zaheer Dehlavi
_________________________________
इक वज़अ पे नहीं है ज़माने का तौर, आह
मालूम हो गया मुझे लैलो नहार से 
Rajab Ali Suroor
_________________________________
कौन मुझ से पूछता है रोज़ इतने प्यार से
काम कितना हो चूका है, वक़्त कितना रह गया
Hasan Naeem 

Thursday, February 10, 2011

आँखों में थे

तू कहाँ था ज़िन्दगी के रोजोशब आँखों में थे
आज याद आया के आंसू बेसबब आँखों में थे 
Ahmad Faraz
_________________________________
इस गैरते नाहीद की हर तान है दीपक
शोला सा लपक जाए है आवाज़ तो देखो
Momin Khan Momin
_________________________________
दस्तो पा शल हैं किनारे से लगा बैठा हूँ
लेकिन इस शूरिशे तूफ़ान से हारा तो नहीं
Waamiq Jaunpuri 

शोहरत और बदनामी

हम तालिबे शोहरत हैं हमें नंग से क्या काम 
बदनाम अगर होंगे तो क्या नाम न होगा 
Mustafa Khan Shefta
_________________________________
उठो व गर न हश्र न होगा कभी बपा
दौड़ो ज़माना चाल क़यामत की चल गया 
Shah Deen Humanyun
_________________________________
फुटपाथ पर जो लाश पड़ी है उसी की है 
जिस गाँव को यक़ीं था की रोज़ी रसा है शहर 
Aziz Qaisi