Sunday, February 13, 2011

अल्लामा बना डाला

किसी भोलू को जब चाहा यहाँ गामा बना डाला
किसी पतलून को जब खींचा पाजामा बना डाला
जो शाएद मेट्रिक कर के समंदर पार आए थे 
उन्हें यारों ने अमरीका में अल्लामा बना डाला 
Dilawar Fegaar
________________________________________________________________________

मुझे लगता है दिल खिंच कर चला आता है हाथों में 
तुझे लिख्खुं तो मेरी उंगलियाँ ऐसे धड़कती हैं 
Bashir Badr
_______________________________________________________________________
मुक़द्दर का सिकंदर हो गया हूँ
मैं क़तरा था समंदर हो गया हूँ
भटकने का कोई खदशा नहीं है 
मैं खुद अपना ही रहबर हो गया हूँ
अना ने खींच ली है मेरी वुसअत
बहुत छोटा सिमट कर हो गया हूँ 
Dr. Faruq Shakeel (Hyderabad)

1 comment: