क्यूँ मशअले दिल फैज़ छुपाओ तहे दामाँ
बुझ जाएगी यूँ भी के हवा तेज़ बहुत है
Faiz Ahmad Faiz
अपनी हालत का खुद एहसास नहीं है मुझको
मैं ने औरों से सुना है के परेशान हूँ मैं
Aasi Lucknowi
हयात जिस की थी उसको लौटा दी
मैं आज चैन से सोता हूँ पाओं फैला कर
Hafeez Meruthee
दोस्त बन जाएगा वोह दुश्मन भी
हम जो बढ़कर उसे सलाम करें
जब भी हम रेगज़ार से गुजरें
ख़ुश्क फूलों का एहतेराम करें
Maraaq Mirza
आश्याने की मेरे हकीकत न पूछ
चार तिनके थे ,ज़ेरो ज़बर हो गए
Jameel Murassapuri
No comments:
Post a Comment