Monday, April 2, 2012

ये वही ख़ुदा की ज़मीन है ये वही बुतों का निज़ाम है


वही ताज है वही तख़्त है वही ज़हर है वही जाम है
ये वही ख़ुदा की ज़मीन है ये वही बुतों का निज़ाम है

बड़े शौक़ से मेरा घर जला कोई आँच न तुझपे आयेगी
ये ज़ुबाँ किसी ने ख़रीद ली ये क़लम किसी का ग़ुलाम है

मैं ये मानता हूँ मेरे दिये तेरी आँधियोँ ने बुझा दिये
मगर इक जुगनू हवाओं में अभी रौशनी का इमाम है
________________________


इबादतों की तरह मैं ये काम करता हूँ
मेरा उसूल है, पहले सलाम करता हूँ

मुख़ालिफ़त से मेरी शख़्सियत सँवरती है
मैं दुश्मनों का बड़ा एहतराम करता हूँ

मैं अपनी जेब में अपना पता नहीं रखता
सफ़र में सिर्फ यही एहतमाम करता हूँ

मैं डर गया हूँ बहुत सायादार पेड़ों से
ज़रा सी धूप बिछाकर क़याम करता हूँ

मुझे ख़ुदा ने ग़ज़ल का दयार बख़्शा है
ये सल्तनत मैं मोहब्बत के नाम करता हूँ

Bashir Badr

6 comments:

Unknown said...

subhanallah

yanmaneee said...

hermes birkin
yeezy boost
supreme
curry shoes
lebron james shoes
off white shoes
kyrie 4
yeezy boost 500
yeezy 700
pandora jewelry

tedes said...

find more info c2t17h3a59 louis vuitton fake replica bags bangkok y0j38b8r10 try this site j3g75i9w84 high quality replica bags replica ysl bags australia official statement j2a90i2w24 best replica designer replica bags in uk o2v19l3e17

shathee said...

o5v31i1y98 r5u11x8u28 v0j97b9x49 b4u40m4z90 y0k36o5n62 g5e78y5h35

Anonymous said...

n0p94q4o47 p6k41t5w40 w0e86s3s74 o7e13d9w51 z3b03p7f93 t6p82j2v57

seapo said...

a8y18s6z33 y8l27l8m63 f4o18l2l11 r6x37f6t06 h1y70f0u66 c8n89n1a29