Friday, April 27, 2012

बूढ़े माँ बाप का फरमान बुरा लगता है

सच कहूँ मुझ को यह उन्वान बुरा लगता है
ज़ुल्म सहता हुआ इंसान बुरा लगता है

किस क़दर हो गई मसरूफ यह दुनिया अपनी
एक दिन ठहरे तो मेहमान बुरा लगता है

उन की खिदमत तो बहुत दूर बेटों बेटियों की
बूढ़े माँ बाप का फरमान बुरा लगता है

मेरे अल्लाह मेरी नस्लों को ज़िल्लत से निकाल
हाथ फैलाए हुए मुसलमान बुरा लगता है